२५ दिसम्बर २०२१ को शिवशक्ति लॉन , तारामंडल रोड, गोरखपुर के प्रांगन में संपन्न हुआ सैंथवार-मल्ल-राजपूत ट्रस्ट का पारिवारिक मिलन समारोह एक अभूतपूर्व इवेंट रहा और लोगों में और मीडिया में चर्चा का विषय रहा. इस वर्ष भी, मुख्य आयोजन से एक दिन पहले, 24 दिसम्बर को शिवशक्ति लान में SMRT के परिवारों परिवारों द्वारा एक हवन का आयोजन हुआ जिसमे कोरोना से असमय हमसे बिछुड़ गये परिजनों. की आत्मा की शांति की प्रार्थना कर आहुति दी गयी. हालांकि इस वर्ष भी पारिवारिक मिलन समारोह की तैयारी कोरोना महाम्मारी की आशंका के चलते असमंजस की स्तिथि में थी और बहुत देर से शुरू की गयी. अतः अबकी बार आमंत्रण पात्र उतने लोगों तक हम नहीं पहुंचा पाए, जितना की सामन्यतः पहुंचाते हैं. फिर भी आयोजन के दिन २५०० से ३००० स्वजनों की भीड़ परिवारों के साथ उमड पड़ी . नारी सशक्तिकरण और समाजिक बुराइयों के उन्मूलन के साथ साथ यह पारिवारिक समारोह उद्यमिता पर भी केन्द्रित था. तमाम टीवी न्यूज़ चनेलों और अखबारों से भी इससे जुडी ख़बरों को प्रमुखता से छापा. प्रतिवर्ष होने वाले इन भव्य कार्यक्रमों से अन्य समाज के लोगों में भी सैंथवार और मल्ल क्षत्रियों के इस पारिवारिक समारोह की चर्चा बडे प्रसंशात्मक भाव से होने लगी है .