समाजिक सद्भाव, शांति और एकता का सन्देश फैलाती एक अनूठी यात्रा : बुद्ध से कबीर तक
५, ६, और ७ अप्रैल २०१८ की SMR Trust ने समाजिक सद्भाव, शांति और एकता का सन्देश फैलाती एक अनूठी यात्रा : बुद्ध से कबीर तक का आयोजन किया . इस यात्रा के पीछे यह सोंच थी की पूर्वांचल हमारी दो महान विभूतियों की निर्वाण स्थली रही है , एक गोरखपुर के पूर्व में स्थित कुशीनगर जहां बुद्ध ने निर्वाण प्राप्त किया और पश्चिम में स्तिथ मगहर जहां कबीरदास ने रूढ़ मान्यताओं को तोड़ते हुए देह त्याग किया था. क्यों न इन दोनों स्थलों को जोड़ने वाली एक पद यात्रा निकली जाय जो पूर्वांचल की इन दो महान विभूतियों के शान्ति, सद्भाव और सहअस्तित्व के सन्देश को जनमानस में फैलाये और साथ ही साथ हमारे पूर्वांचल की इस गौरवपूर्ण विरासत, जो की आज के परिपेक्ष्य में पूरे विश्व को राह दिखा सकती है, को प्रचारित, प्रसारित कर , इस पावन धरती का खोया हुआ गौरव वापस दिलाने की दिशा में कार्य किया जाय.
तीन जिलों को जोड़ने वाली यात्रा ने सही मायनों में लोगों के दिलों को दिलों से जोड़ा. इस यात्रा का जन मानस का अभूतपूर्व समर्थन, सहयोग , सहभागिता और प्यार मिला. SMR trust सदैव से अपने देश और समाज की एकता, अखंडता , सुख, शांति और विकास में अपना योगदान देने के लिए तत्पर है .