S M R Trust ने अपनी पिछ्ले १२ वर्षों की सामाजिक मुहीम की ही कड़ी में २०१७ -२०१८ के वर्ष को नारी सशक्तिकरण, कन्या शिशु रक्षा, शिक्षा एवं बाल विकास को समर्पित किया है. इसी अभियान की कड़ी के रूप में २५ दिसम्बर २०१७ में गोरखपुर में विशाल जन जागरण समारोह आयोजन किया गया. इस अवसर र नारी सशक्तोकरण को समर्पित एक विशेष स्मारिका का विमोचन भी किया गया, इस समारोह की विशेषता यह थी यह पूरी तरह से महिलाओं एवं बेटियों द्वारा आयोजित , संचालित और सम्पादित था .