19 may 2008 को सतगुरु कबीर इंटर कॉलेज, मधुबन बाज़ार, Mau, में "मधुबन मल्ल सैन्थवार महासभा" एवं " मल्ल सैन्थवार rajput समाज" के तत्वाधान में अपराहन १.०० बजे से ६.०० बजे तक आयोजित हुयी . इस सभा का आयोजन श्री चंद्रहास मल्ल alias भोला मल्ल , ग्राम प्रधान : कटघरा शंकर , जी ने श्री अरुण कुमार मल्ल, श्री पंकज मल्ल , श्री सुरेन्द्र मल्ल, श्री शिवानन्द मल्ल, श्री हरी मोहन मल्ल, श्री पी एन मल्ल इत्यादी ने किया. सभा के मुख्य अतिथि श्री विनोद कुमार मल्ल जी, chief patron, "मल्ल सैन्थवार Rajput समाज" थे. सभा की अध्यक्षता श्री शिव शंकर मल्ल ने की. श्री अयोध्या मल्ल एवं श्री गौरी शंकर मल्ल जी ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर सभा की शोभा बधाई .
इस अभूतपूर्व सभा में लगभग ५०० से ६०० लोगों ने शिरकत की और फॉरम एवं वेबसाइट से संबंधित हर बात बड़े ध्यान से सुनी.
इस सभा का मुख्य उद्देश्य बिरादरी के स्थानीय लोंगो को जोड़ कर विकास के मुद्दे पर चर्चा करना, फॉरम एवं web site के बारे मे चर्चा करना एवं अपनी माटी के सपूत श्री विनोद मल्ल जी का अभिनन्दन करना था.
सभा की शुरुआत श्री विनोद मल्ल जी के कर कमलों द्वारा मधुबन के गौरव raja माधव मल्ल एवं रजा नथमल के चित्रों पर माल्यार्पण करके हुयी . इसके बाद मुख्य अथिथि का स्वागत एवं माल्यार्पण कार्यक्रम हुआ . अपने संबोधन मे श्री विनोद मल्ल जी ने मधुबन की जनता को धन्यवाद देते हुए उपस्थित जनों को फॉरम के उद्भव , विकास, दृष्टिकोण , उद्देश्यों , घोषणा , कार्य प्रडाली , कार्यक्रमों एवं web site से लाभ आदि विषयों पर विस्तार से प्रकाश डाला . forum की सदस्यता के बारे मे उन्होंने जोर देते हुए कहा की ये संगठन सिर्फ़ गैर राजनीतिक लोंगो के लिए ही है और इसके अन्दर किसी भी प्रकार की राजनीतिक गतिविधियों की अनुमति नही दी जाती हैं. उन्होंने कहा की हम कोई भारी भरकम वायेदे तो नही करते पर युवाओं के गुन्वात्मक विकास के लिए फॉरम के विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देने के लिए सदैव तैयार रहेंगे . उन्होंने युवाओं से आगे बढ़ कर फॉरम join करने का न्योता दिया.
इस मौके पर फॉरम के सम्न्यव्यक श्री राजेश प्रताप सिंह जी अनुपस्थिति को कई लोंगो ने महसूस किया. श्री विनोद मल्ल जी ने राजेश जी को फॉरम के "भीष्मपितामह" की उपाधि से संबोधित करते हुए बताया की इनकी उर्जा और सक्रियता हम लोंगो की प्रेरणा स्रोत हैं. जब भी मैं कभी फॉरम पर १० १५ दिनों क लिए अनुपस्थित होता हूँ आर पी फ़ोन कर के तुरंत कहते हैं की सर क्या बात है ? ...आज कल कुछ लिख नही रहें हैं. शैलेन्द्र सिंह ने अपने संबोधन मे फॉरम की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए कहा की ये तो सिर्फ़ एक modest शुरुआत भर है. अभी हमे लंबा रास्ता तय करना है जो आपके सहयोग के बिना सम्भव नही है. हमे गांव गांव तक पहुँच कर वहाँ सक्रिय sadasya बनाने होंगे जिनकी मदद से ही हम उन areas को identifiy कर पाएंगे जिन पर हमें कार्य करना है. मेधावी क्षात्रों की मदद करने की हमारी विचाराधीन योजना तभी सम्भव होगी जब हर गांव से हमारे सदस्य बनेगें . website की limitation पर बात करते हुए ये बताया की हमारी योजना एक magzeen निकालने की है जो हर गांव तक पहुचाने की कोशिश की जायेगी .
इसके बाद इंजिनियर श्री संतोष कुमार सिंह जी ने अत्यंत संक्षिप्त पर प्रभावशाली ढंग से फॉरम की बिभिन्न समीतिओं की जानकारी दी और उनके सदस्यों के बारे मी बताया. महेश सिंह जी ने सदस्यता की शर्तों के बारे मी जानकारी दी. डॉक्टर चंद्र प्रकाश मल्ल एवं श्री प्रमोद नारायण सिंह ने भी अपने विचार सभा के सामने रखे.
अंत में सभा मे आए सभी भद्र जनों को सवाल रखने और अपनी बात रखने के लिए आमंत्रित किया गया. सारे ही सवाल फॉरम और web site के सम्बन्ध मे किए गए. यह इस बात का भी प्रमाण था की उपस्थित लोंगो मे इस विषय को लेकर काफ़ी उत्सुकता थी. श्री दीन बंधू मल्ल, श्री विनय कुमार सिंह और श्री सरबजीत मल्ल ने युवाओं को समुचित रोजगार दिलाने मे फॉरम से मदद की अपेक्षा की . श्री प्रकाश सिंह ने फॉरम द्वारा दहेज़ रहित सामुहिक विवाह कराये जाने के लिए प्रयास करने का आग्रह किया. श्री विनोद कुमार मल्ल जी एवं शैलेन्द्र सिंह द्वारा सभी जिज्ञासाओं का समाधान तत्परता से किया गया. कुल मिला कर ये सभा एक यादगार आयोजन था जो हमारे फॉरम के इतिहास मे एक मील का पत्थर साबित हो सकता है.
A grand community meet was organized at Sant kabir Inter College , Madhuban Bazar, Mau , on 19 th May 2008 in afternoon by Madhuban, Mall Sainthwar Mahasabha and Mall Sainthwar Rajput Samaj . The main organizers were Mr Chandrahaas Mall alias Bhola Mall of Kathghra Shankar, Mr Arun Kumar Mall, Mr Pankaj Mall and mr Surendra Mall. The chief guest of the meet was Mr Vinod Kumar Mall, Chief Patron of Mall Sainthwar Rajput Samaj. The meet was presides by Mr Shiv Shankar Mall. Mr Ayodhya Mall and Mr Gauri Shankar Mall was invited as important guest an were facilitated on the occasion.
Some of the forum members who participated in the meet were Mr Anand Shankar Mall, Dr C P Mall, Dr A P Mall, Mr. Santosh Kumar Singh, Mr Pramod Narayan Singh, Mr Mahesh Singh, Mr Shalendra Singh, Mr Vinod Singh, Mr Vinay Kumar Singh, Mr R S Singh etc .
The gathering was very good and approximately 500- 600 persons attended the meet. The venue was jam packed.
The main objective of the meet was to make local community people aware of the “ Mall Sainthawar Rajput Samaj” and it's website. Local people also welcome the “son of soil” Mr Vinod Kumar Mall of Kathghara Shankar.
The Chief Guest Mr Vinod Kumar Mall explained about the vision, declaration, aim, working and benefits of the forum and website. Mr Shalendra Singh, Mr Santosh Kumar Singh, Mr Mahesh Singh, Mr Pramod Narayan Singh and Dr Chandra Prakash Mall also addressed the meet. The people showed keen interest in forums activities and took application forms for membership. This meet can proved to be a landmark in the direction of reaching towards the root.
|