२५ दिसंबर २०१८, पारिवारिक मिलन समारोह, सैंथवार-मल्ल-राजपूत ट्रस्ट का भव्य आयोजन, शिव शक्ति लॉन तारामंडल रोड गोरखपुर में हुआ। महिलाओं के सशक्तिरण से उपजे इस समाजिक कुरीतिओं के खिलाफ अनूठे जनजागरण समारोह की इस वर्ष की थीम "स्वावलम्बन और स्वरोजगार " पर आधारित थी। इस समारोह में लोगों का, विशेषकर महिलाओं और बच्चीयों का अभूतपूर्व उत्साह देखते ही बनता था. इस अवसर पर रेकार्ड तोड़ ६००० से ८००० लोगों ने भाग लिया. पुरे दिन चले इस समारोह में दिनभर लोग आते रहे। इस वर्ष के समारोह की विशेषता इसका श्रीमती नीतू सिंह जी और कुमारी मधुमिता के नेतृत्व में एंकर बच्चियों द्वारा दहेज़, नारी सशक्तिकरण और लैंगिक भेदभाव के विषय पर पेश किये गए विभिन्न कार्यक्रम रहे। इन कार्यक्रमों में मधुमिता, नीतू सिंह, अंकिता, अल्पना, अनुष्का, अर्पिता , प्रियंका, आकांक्षा, निधि, सृष्टि , रिद्धि, अनुकृति, अवंतिका , अमृता , ख़ुशी इत्यादि बच्चियों ने उपस्थित लोगों को अपने सूंदर प्रस्तुतीकरण से मंत्रमुग्ध करने के साथ ही साथ कुछ सोंचने पर विवश कर दिया। उम्मीद है इन बच्चियों का यह प्रयास समाज के इतिहास में एक अभूतपूर्व और बड़ी तारीख के रूप में दर्ज़ होगा. इस समारोह की शुरुआत डीप प्रजवल्लन, गणेश वृंदा पर मनमोहक नृत्य और राष्ट्रगीत के बाद श्री उदय भान सिंह जी , कार्यकारी अध्यक्ष , आयोजन समिति २०१८ के उदबोधन से हुयी. उसके बाद आयोजन समिति के उपाध्यक्ष श्री शिव शंकर सिंह जी ने समाज को स्वरोजगार और स्वावलम्बन के महत्व को रेखांकित करता हुआ सन्देश दिया। अहमदाबाद से आये हुए उद्यमी श्री राजेश सिंह जी ने स्वरोजगार शुरू करने और विभिन्न सरकारी योजनाओं से सम्बंधित सम्बंधित बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारिया दी. समारोह के मुख्य अतिथि लखनऊ के डॉ कैलाश सिंह जी , एडवांस डायग्नोस्टिक्स सेण्टर, सीतापुर रोड थे और श्री सूर्यनाथ सिंह जी ने विशिष्ट अतिथि की कुर्सी की शोभा बढ़ाई। ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक डॉ विनोद कुमार मल्ल जी के ओजस्वी भाषण से लोगों में जोश और आशा का संचार हुआ. उन्होंने ट्रस्ट द्वारा नारी सशक्तिकरण , बाल विकास और आपसी सद्भाव और मेल मिलाप को बढ़ावा देने वाले पिछले कार्यों के बारे में बताया अउ भविष्य की योजनाओं का खांका भी प्रस्तुत किया. डॉ मल्ल ने वर्ष अप्रैल २०१८ में हुयी अनोखी यात्रा बुद्ध से कबीर तक के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की. उन्होंने पोजटिव सोंच और स्वरोजगार के महत्व पर भी प्रकाश डाला। उनकी स्पीच यहां साइट के you tube सेक्शन में उपलब्ध है। ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक श्री राजेश प्रताप सिंह जी की ऊर्जावान उपस्थिति और ओजस्वी भाषण ने लोगों में विद्युत सी ऊर्जा का संचार कर दिया. राजेश जी स्टेज पर आए और अपना BHU से जुड़ा करियर बताते बताते BHU के लिए महामना मदन मोहन मालवीय जी के काम और तरीके की चर्चा की। लोगो को लगा कि वो अपने alma mater संस्थान का व्योरा दे रहे है। फिर उन्होंने सबको खड़ा होने को कहा । लोग तैयार ही थे पिछली बार की तरह वचन लेने के लिए। वचन लिया गया। फिर उन्होंने कहा अपने दांये या बायें देखिये। लोगो ने सोचा कि पिछली बार की तरह परिचय लेने देने को बोलेंगे। पर मारा सरप्राइज !! बोले कि आप ट्रस्ट के लिए कुछ भी 10,20 या 50, 100 बगल वाले को दीजिये और उससे लीजिये और झोला कलेक्शन में डाल दीजिए। लोग एकाएक मुद्रा में आये कुछ ने अपनी बीवियों से पर्स मांग कर पैसे निकाले और कुछ ने बीवियों को दिया (जिसकी जैसी वैचारिक और घरेलू स्तिथि थी 😊 )। और देखते देखते सारे जनों ने ट्रस्ट को डायरेक्ट रूप से आशीर्वाद रूपी योगदान दिया। राजेश जी वास्तव में बहुत सोचते है और ग्रेट मोटिवेटर हैं। ट्रस्ट और समाज इनसे नित कुछ न कुछ सीखता है।