A unique seminar cum workshop on Career Guidance for students : प्रतिभा मंथन एवं करियर मार्गदर्शन समारोह -२०१८
SMR Trust ने ५ अगस्त २०१८ को पूर्वांचल के इतिहास में अपनी तरह का एक पहला और अनूठा कार्यक्रम आयोजित किया जिसमे न सिर्फ इस वर्ष परीक्षाओं में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया बल्कि कक्षा ७ से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट बच्चों को दिल्ली से विशेष रूप से बुलाये गए पेशेवर करियर काउंसलर की टीम की मदद से एक ऑनलाइन Psychometric Analysis Test के जरिये उनकी वैज्ञानिक पद्धति से करियर काउंसलिंग की गयी और सर्टिफिकेट वितरण किया गया. इस समारोह की विशेषता यह थी की इसमें माता पिता की भी काउंसलिंग की गयी .