27-12-2009 आशीष मैरिज हाल, निकट गोरखपुर क्लब, गोरखपुर में कार्यक्रम अपने समय से एक घंटे की देरी से शुरू हुआ. शुरुआत मात्रभूमि की वंदना के साथ ' राष्ट्र गान' से हुई. तत्पश्चात समारोह के मुख्य अतिथि श्री ब्रम्ह देव सिंह जी, श्री विनोद कुमार मल्ल जी एवं श्री कृष्ण सिंह जी दीप प्रज्वलित कर समारोह की शुरुआत करते हैं. दीप प्रज्वलित कर हम उस असीम शक्ति को धन्यवाद् देते हैं जो हमारे जीवन में सुख, शांति, धन, सम्पदा और स्वास्थ देती है.
आगे बढ़ते हुए मंच पर श्री राजेश प्रताप सिंह, श्री नन्द बिहारी सिंह, श्री कृष्ण सिंह जी, श्री विनोद कुमार मल्ल जी और श्री ब्रम्ह देव सिंह जी को आदर सहित आसन ग्रहण करने का आग्रह किया गया. मंच पर आसीन सभी गणमान्य व्यक्तियों का कन्याओ ने तिलक लगा कर तथा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया.
अब उस ऐतिहासिक पल का जिसको हम सबको इंतज़ार था वह हमारे नजदीक आ चुका था. श्री ब्रम्ह देव सिंह (सेवानिवृत वरिष्ट पुलिस अधीक्षक) ने अपने कर कमलों से "सैथ्वार-मल्ल" राजपूत दर्पण", पत्रिका का विमोचन किया साथ ही मंच पर उपस्थित श्री विनोद कुमार मल्ल, श्री कृष्ण सिंह जी, श्री नन्द बिहारी सिंह जी और श्री राजेश प्रताप सिंह जी ने भी पुस्तिका का विमोचन किया. इसके साथ ही हम सबका सपना साकार हुआ. तत्पश्चात राजेश सिंह ( I I M, Ahmedabad ) किताब 'That hardly happens to someone" श्री सचिन सिंह (उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, २००६ के Topper ) का सम्मान श्री कृष्ण सिंह जी, श्री नन्द बिहारी सिंह जी और श्री राजेश प्रताप सिंह जी ने शाल और मोमेंटो देकर किया.
समारोह में आगे बढ़ते हुए श्री ब्रम्ह देव जी (सेवा निवृत वरिस्थ पुलिस, अधीक्षक) ने अपने जीवन के कुत्च पल और अब तक प्राप्त अनुभव को सभी के सामने रखे. उनके अनुसार कन्यायो की शिक्षा पर ध्यान देकर ही पूरे समाज का विकाश हो सकता है.
मुख्य संरक्षक श्री विनोद कुमार मल्ल (I PS, IG Gujrat) ने सभा को सम्भोधित करते हुए कहा की युआ-शक्ति संचालित हमारा फोरम समाज की विशेष कर हमारे पूर्वांचल की विभिन्न प्रतिभाओं को प्रोत्साहित और मदद करता आया है और उनकी सफलता में भागीदार रहा है. पत्रिका के विमोचन के इस शुभ अवसर पर उपस्थित विशाल जनसमूह को सम्भोदित करते हुए उन्होंने कहा की यह फोरम भविष्य में एक सेतु के रूप में अधिक से अधिक लोगो को जोड़कर प्रगतिशील और विकसित समाज बनाने में महत्व पूर्ण भूमिका अदा करेगा.
ट्रस्ट के मुख्य संयोजक श्री राजेश प्रताप सिंह (D G M, Mumbai) ने इस ट्रस्ट के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस फोरम कि अलख लगभग तीन वर्ष पूर्व इन्टरनेट के माध्यम से पांच उत्साही नवयुवको ने जगाई थी. जिसका उद्देश समाज के युवाओ को एक मंच पर लाकर विकासौन्मुख अवं प्रगतिशील सोच को बढ़ावा देते हुए एक सभ्य, संघठित एवं विकसित समाज कि रचना कर पूर्वांचल कि माटी की सुगंध पूरे विश्व में फैलाना था.
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि यह फोरम मुख्यत: युवाओं पर फोकस है, इसी को ध्यान में रखते हुए उन बच्चो का सम्मान किया गया, जिन्होंने 10 वी और 12वी में अच्छे अंक प्राप्त किये हैं. साथ ही उन बच्चों का सम्मान किया गया जिन्होंने पत्रिका में लेख और कवितायें लिखे थे.
श्री S.K. Singh (Dy. Transport Commissionar, U.P.) एवं श्री नन्द बिहारी सिंह (GM, IPCL, Baroda) ने स्मारिका के बारे में बताते हुए कहा कि पत्रिका प्रकाशित करने का मूल उद्देश समाज के सभी वर्गों तक पहुचते हुए युवायों को रोजगारपरक, अध्ययन सम्बन्धी एवं सर्वांगींन विकास के लिए आवश्यक समस्त उपयोगी सूचनाओ को पहुचना है.
श्री नन्द बिहारी सिंह जी ने लीडरशिप क्वालिटी और उसे विकसित करने के तरीके बताये. आगे बढ़ते हुए गोरखपुर टीम का सम्मान श्री विनोद कुमार मल्ल जी ने किया और उनके इस अथक प्रयास कि सराहना कि. गोरखपुर टीम कि तरफ से सम्मान लेने के लिए श्री शलेन्द्र सिंह, कैप्टेन राधेय्शायाम सिंह जी, श्री महेश सिंह जी, श्री संतोष सिंह जी और श्री ब्रिजेश कुमार सिंह जी मौजूद थे. कैप्टेन राधेश्याम सिंह जी ने कहा कि अगर 6 - 7 लोगो की टीम यह कर सकती है तो अगर आप लोगों का सहयोग मिले तो हमारा लक्ष्य काफी आसान हो जाएगा.
अंत में हम सभी के लिए एक आश्चर्यजनक घटना हुई जब 90 वर्ष के बुजुर्ग व्यक्ति stage पर आये और युवाओं के इस जज्बे को सलाम किया. इससे stage और वह पर उपस्थित सभी लोगो को एक पोजिटिव झटका लगा.
कार्यक्रम सञ्चालन में श्री दीपक पाण्डेय और श्री राजमन यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा. इस तरह यह दिन हम सभी लोगो के लिए एक यादगार दिन के रूप में दर्ज हो गया.